पंकज पाराशर बने पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल के को-ऑप्टेड सदस्य
फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर को पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल का को-ऑप्टेड सदस्य चुने जाने पर अधिवक्ता समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि पर उनके साथियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बार काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, कंवर दलपत, पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वर्तमान प्रधान राजेश बैंसला, उप प्रधान आशीष कौशिक, पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन ओपी शर्मा, अशोक मित्तल, पीके मित्तल, निबरास अहमद और आनंद भारद्वाज सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
पूर्व जनरल सेक्रेटरी संदीप पाराशर, पूर्व सेक्रेटरी पवन पाराशर और एडवोकेट आर सी पाराशर ने भी इस मौके पर पंकज पाराशर को शुभकामनाएं दी। अधिवक्ताओं ने कहा कि पंकज पाराशर का अनुभव और नेतृत्व क्षमता बार काउंसिल के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। पंकज पाराशर ने इस अवसर पर विश्वास जताया कि वे हमेशा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सक्रिय रहेंगे। उन्होंने भगवान परशुराम, माता-पिता, गुरुजनों और सभी वरिष्ठ जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।