मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पनिहार ने नलवा हलके की धन्यवाद रैली का दिया निमंत्रण

प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 अक्तूबर को पनिहार फार्म में होने वाली नलवा विधानसभा हलके की धन्यवाद रैली के लिए विधायक रणधीर पनिहार ने क्षेत्र के 15 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया...
नलवा हलके की धन्यवाद रैली का निमंत्रण देते नलवा के विधायक रणधीर पनिहार।-हप्र
Advertisement

प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 अक्तूबर को पनिहार फार्म में होने वाली नलवा विधानसभा हलके की धन्यवाद रैली के लिए विधायक रणधीर पनिहार ने क्षेत्र के 15 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामवासियों को रैली का निमंत्रण दिया।

उन्होंने दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, दुबेटा, बूरें, हरिता, बाड्या ब्राह्मनान, बाड्या रांगडान, भरी, डाया, हरिकोट, गांधीनगर तथा आजाद नगर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

Advertisement

इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक शामिल होंगे।

Advertisement
Show comments