मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखने से हड़कंप

भड़ाना चौक स्थित निजी स्कूल के पास सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखने की सूचना से बृहस्पतिवार देर रात हड़कंप मच गया। रात करीब 12 बजे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग घरों में जानवर की तलाश करते...
Advertisement

भड़ाना चौक स्थित निजी स्कूल के पास सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखने की सूचना से बृहस्पतिवार देर रात हड़कंप मच गया। रात करीब 12 बजे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग घरों में जानवर की तलाश करते रहे। लोगों ने बताया कि एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक जंगली जानवर बिल्ली पर हमला करते हुए नजर आ रहा था। लोगों के मुताबिक यह जानवर तेंदुए जैसा दिखाई दे रहा था। वीडियो प्रसारित होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात तक घर में लोगों ने तलाशी की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी की गईए लेकिन तेंदुआ या कोई और जंगली जानवर नहीं मिला। वहीं डिवीजनल वाइल्ड लाइफ ऑफिसर रामकुमार ने बताया कि इस संंबंध में कोई जानकारी नहीं है। किसी व्यक्ति ने शिकायत भी नहीं दी है। यदि शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी। घनी आबादी की ओर जंगली जानवर नहीं जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments