Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बुलाई पंचायत, विधायक ने दिया अाश्वासन

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। बृहस्पतिवार को बनीपुर चौक पर बुलाई गई पंचायत में आसपास...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बावल के बनीपुर चौक पर आयोजित पंचायत में विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए।-हप्र
Advertisement
दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। बृहस्पतिवार को बनीपुर चौक पर बुलाई गई पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया और सरकार पर प्रहार किये। पंचायत में बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार भी पहुंच गए। उक्त हाइवे पर 27 करोड़ की लागत से पिछले 3 वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। हाइवे के दोनों साइड की सर्विस रोड पर भारी ट्रैफिक के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने पंचायत में सरकार को जमकर कोसा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि हाइवे बंद होने व सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों को गंतव्य तक जाने के लिए लंबा घूम कर जाना पड़ रहा है। 3 वर्षों से यह ओवरब्रिज बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह तीसरी पंचायत है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि क्षेत्र के भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में लाये। उनके दखल के बाद निर्माण कार्य चालू हुआ है। उन्होंने मांग की कि ओवरब्रिज बनने तक सर्विस रोड को ठीक कराया जाए। पंचायत में पहुंचे विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार ने निर्माण कार्य तेज गति से शुरू कर दिया है। हाइवे के दोनों साइड की सर्विस रोड को एक सप्ताह में ठीक कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद पंचायत ने विधायक का आभार जताया। पंचायत में चेतावनी दी गई कि यदि दिये गए आश्वासन को पूरा नहीं किया गया तो 15 दिनों बाद पुन: पंचायत बुलाई जाएगी। इस मौके पर रणधीर सिंह, भजनलाल खटाणा, समय सिंह, महेन्द्र ककरावत, महेन्द्र सिंह, रणधीर लौर, हितेन्द्र यादव, भाग सिंह, सुखराम, रामकुमार, जुगलाल, रामपाल ढिल्लो, पूर्व सरपंच हरिराम, सरपंच पवन ढिल्लों, प्रदीप भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×