मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Palwal News-मौजूदा नेतृत्व को दरकिनार कर ओबीसी वर्ग को सौंपी जाए प्रदेश कांग्रेस की कमान : यशपाल नागर

पलवल, 6 मार्च (हप्र)पलवल लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ओबीसी वर्ग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन चौधरी यशपाल नागर ने प्रदेश कांग्रेस में ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों में...
पलवल में पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस नेता यशपाल नागर। -हप्र
Advertisement
पलवल, 6 मार्च (हप्र)पलवल लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ओबीसी वर्ग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन चौधरी यशपाल नागर ने प्रदेश कांग्रेस में ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों में ओबीसी वर्ग को नेतृत्व दिया जाना ही कांग्रेस के लिए लाभकारी होगा। क्योंकि भाजपा प्रदेश में विकास की बदौलत नहीं बल्कि ओबीसी का कार्ड खेल राज्य में सत्तासीन हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को हरियाणा को लेकर कठोर और गंभीर होना होगा और ऐसे चेहरों को दरकिनार करना होगा जिनके नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा चुनावों में लगातार हार का मुंह देख रही है। उन्होंने कहा कि अब सही और कठोर निर्णय की जरूरत है जिससे कि प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने व गद्दारी करने वालों का भी अब कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। नागर बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

Advertisement

दलित नेता को बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष

वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल नागर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरि प्रसाद व सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की कि आज प्रदेश के कार्यकर्ताओं में फिर से वही जोश भरना होगा जिससे कि कार्यकर्ताओं को लगे कि अब फिर से कार्यकर्ता का सम्मान हुआ है। उन्होंने प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए दलित नेता को कुर्सी सौंपने के साथ प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष पद पर ओबीसी वर्ग, जाट, ब्राह्मण व पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व देकर अविलंब जिला स्तर पर संगठन को खड़ा करना होगा।

 

 

Advertisement
Show comments