Palwal News-पोर्टल की सरकार के पोर्टल किसानों के लिए बंद : करण दलाल
हाल ही में यहां हुई ओलावृष्टि से तबाह हुई किसानों की फसल को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार के मंत्री और विधायकों के पास इतना भी समय नहीं कि वह गांवों में किसानों के पास जाकर उनका दुख: दर्द बांट सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए बड़े-बड़े बयान तो दिए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि पोर्टल की सरकार के पोर्टल किसानों के लिए बंद पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंंने सरकार को 6 माह का समय दिया है, चार माह तो गुजर गए अगले 2 माह और देखेंगे कि सरकार लोगों के हितार्थ क्या फैसले लेती है उसके उपरांत वह वह लोगों के साथ अन्याय व पलवल की सूरत को बिगड़ने नहीं देंगे चाहे इसके विरोध में उन्हें कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों न करना पडे। दलाल शनिवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता महावीर तंवर भी मौजूद थे।