Palwal News-स्थानीय युवाओं को मिले 50 प्रतिशत रोजगार : रघुबीर तेवतिया
पृथला से कांग्रेस विधायक ने विधानसभा-सत्र के शून्यकाल में उठायी आवाज
Advertisement
पलवल,11 मार्च (हप्र)पृथला से कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने मंगलवार को विधानसभा-सत्र के शून्यकाल के दौरान पृथला क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, सिंचाई व सड़कों के निर्माण को लेकर जनहित के मुद्दे उठाए। उन्होंने युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज पृथला क्षेत्र हरियाणा में बेराजगरी में नंबर-वन बनता जा रहा है। उन्होंने आईएमटी चंदावली स्थित सभी कंपनियों मे स्थानीय युवाओं के लिए 50 प्रतिशत रोजगार योग्यता के आधार पर देने की मांग उठायी।
उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 तक जब वे विधायक थे। उस समय सरकार ने उनके क्षेत्र के पांच गांव चंदावली, मछगर, सोतई, मुजेड़ी व नवादा गांवों की जमीन का अधिग्रहण आईएमटी-चंदावली के लिए किया था। इसके बदले में इस आईएमटी में इन उपरोक्त पांच गांवों के युवाओं को 35 प्रतिशत रोजगार योग्यता के आधार पर देने का वादा तत्कालीन सरकार से कराया था, लेकिन पिछले 10 साल में यहां से विधायक बने टेकचंद शर्मा व नयनपाल रावत ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया और इसको लेकर सरकार पर कोई ठोस और मजबूत दवाब नहीं बनाया जबकि दोनों ही पूर्व विधायक भाजपा सरकार के साथ थे। जिससे यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। इसलिए न केवल आईएमटी बल्कि समूचे पृथला विधानसभा के युवाओं को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत रोजगार दिया जाए।
Advertisement
Advertisement