गोल्ड मेडलिस्ट कपिल बैंसला की उपलब्धि से पलवल हुआ गौरवान्वित : गौरव गौतम
कजाकिस्तान में आयोजित हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पलवल के खिलाड़ी कपिल बैंसला का रविवार को उनके पैतृक गांव मुनीरगढ़ी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पहुंचकर कपिल बैंसला को बधाई दी। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, महेन्द्र भडाना भी मौजूद थे।
इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि कपिल बैंसला ने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले पलवल जिला खेलों में पीछे रहता था, लेकिन अब यह जिला खेलों में किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता कपिल बैंसला ने कहा कि देश के लिए खेलना गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता के साथ-साथ समाज के सभी लोगों का भी योगदान है।