‘शहीद अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा पलवल
पलवल, 24 अप्रैल (हप्र)
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड पलवल द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहर के मुख्य आगरा चौक से प्रारंभ होकर स्थानीय शहीद स्मारक तक गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद अमर रहें’ के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कैंडल मार्च का नेतृत्व ब्रिगेड के संयोजक करतार पहलवान कर रहे थे जबकि उनके साथ धीरज कुमार, हेमंत हिंदू, सतीश पार्षद, राज, जितेश कौशिक, चंदीराम गुप्ता पूर्व पार्षद, अशोक फ़ौजी, छत्रपाल, राहुल पृथला, गजेंद्र पहलवान, अशोक सहरावत, सतीश डागर, मनीष, रूप गुजर, आदित्य, नरेंद्र डागर, अभिषेक आदि मौजूद थे।
‘मानवता पर कलंक’ : ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं जिले के प्रमुख मुस्लिम नेता खलील आजाद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को मानवता पर कलंक बताया है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।