प्रवेश मार्गों पर लगेंगे पाम के पौधे, बढ़ेगी भिवानी शहर की सुंदरता
चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने पौधे रोपित कर करवाया अभियान का श्रीगणेश
भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)
शहर के प्रवेश द्वार पर (विभिन्न मार्गों) पाम के पौधे लगाए जाएंगे। सोमवार को इसी क्रम में रोहतक रोड पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने एक पाम का पौधा लगाकर अभियान को गति दी। फिलहाल शहर की सड़कों पर 200 से ज्यादा पाम के पौधे लगाए जाने की योजना है। साथ ही प्रवेश मार्गों के फुटपाथों का भी सौंदर्यीकरण कराए जाने की योजना है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू करवाया जा
रहा है।
यहां यह बताते चलें कि शहर के प्रवेश मार्ग रोहतक रोड, हांसी रोड, लोहारू रोड, चरखी दादरी मार्ग पर पाम के पौधे लगवाए जाने की योजना है। इसी क्रम में आज रोहतक रोड पर पाम के पौधे लगाकर अभियान शुरू करवाया गया। इससे पहले हांसी रोड पर पहले से ही पाम के पौधे रोपित किए जा रहे हैं। रोहतक रोड पर पाम के पौधे लगाने का कार्य पूरा होने के बाद अन्य प्रवेश मार्गों पर पाम के पौधे लगाए जाएंगे।
फिलहाल पाम के उक्त पौधे यूपी से मंगवाए गए हैं। अन्य मार्गों के लिए भी पौधे मंगवाने का आॅर्डर दिया गया है। इस मौके पर पार्षद प्रदीप कौशिक, अजय, संदीप, पवन, मनोज खनगवाल, मोनू बादशाह, ईश्वर शर्मा, वीर सिंह, निनान गांव के सरपंच मांगेराम शर्मा के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
क्या कहते हैं चेयरपर्सन प्रतिनिधि
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल यूपी से पाम के 200 बड़े पौधे मंगवाए गए हैं जिन्हें रोहतक रोड के बीच बने डिवाइडर तथा हांसी रोड के बीच बने डिवाइडरों पर रोपित किया जा रहा है। दोनों शहर के प्रवेश मार्ग हैं। इन मार्गों पर पाम के पौधे लगने के बाद शहर के अन्य प्रवेश मार्गों पर पाम के पौधे लगवाए जाएंगे।