पल्ला-बसंतपुर रोड की दोबारा होगी पैमाइश : राजेश नागर
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निवारण करने का प्रयास किया। इस मौके पर पल्ला सेहतपुर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि पल्ला से बसंत वाया सेहतपुर के लिए बनाए जा रहे रोड की पैमाइश ठीक नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। एक बार रोड बन जाने के बाद फिर इसमें सुधार की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इसलिए समय रहते इस सड़क की पैमाइश दोबारा कर ली जाए। मंत्री ने नगर निगम के संयुक्त-आयुक्त को फोन कर सड़क की पैमाइश दोबारा करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार राशन डिपो संचालकों ने भी खाद्य मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की और उनका कमीशन मिलने में हो रही देरी की ओर ध्यान दिलाया। राजेश नागर ने कहा कि वह अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यप्रणाली से सीख लेते हैं और कम से कम समय में अपने परिजनों को राहत देने का प्रयास करते हैं।