नूंह में ईद पर लहराए फिलिस्तीनी झंडे, वक्फ बिल का भी जताया विरोध, केस दर्ज
नूंह में ईद के बीच कुछ लोगों को यहां फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि लोगों ने हाथों में फिलिस्तीन का झंडा व तख्तियां लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में जलूस निकाला। प्रदर्शनकारी अपील कर रहे थे कि सभी लोग फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगें। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नूंह के गांव घासेड़ा का है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। उन्होंने यहां रोड पर निकलकर फिलिस्तीन के समर्थन में जलूस निकाला। सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए पहुंचे थे। इस तरह उन्होंने वक्फ बिल का भी विरोध जताया। सुरक्षा की दृष्टि से यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नूंह में स्थिति सामान्य बनी रही। जलूस के दौरान लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था कि सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें। आज इस बारे में नूंह के डीएसपी हेड क्वार्टर हरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने जलूस निकाला था। सोशल मीडिया पर जिला पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली है और एक आरोपी की पहचान की गई है जिसका नाम साबिर है। वह घासेड़ा का ही रहने वाला है। साबिर और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।