क्रिकेट लीग ट्रॉफी पर पलावा टीम ने किया कब्जा
रेवाड़ी (हप्र) बावल के गांव टीकला के खेल मैदान में रविवार को संपन्न हुई 11 दिवसीय बाबा भगवानदास क्रिकेट लीग में पलावा टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच दीपक रहे। लीग में विभिन्न...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
बावल के गांव टीकला के खेल मैदान में रविवार को संपन्न हुई 11 दिवसीय बाबा भगवानदास क्रिकेट लीग में पलावा टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच दीपक रहे। लीग में विभिन्न राज्यों की 24 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला अलवर की पलावा टीम व नांगल उदिया टीम के बीच हुआ। पलावा टीम ने जीत दर्ज की। पलावा टीम के खिलाड़ी दीपक ने सर्वाधिक 39 रन बटोरे। लीग में प्रथम रही टीम को 31 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी और द्वितीय रही टीम को 21 हजार का पुरस्कार दिया गया। मौके पर खेल कमेटी सदस्य जयसिंह, राजू प्रधान, विक्रम, सूरत, विजय पहलवान, योगेश शर्मा, इन्द्रजीत मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
