मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज को एकजुट बनाए रखने में प्रभावी सिद्ध हुई है पाल खाप : हुड्डा

ललपुरा की 52 पाल/खाप कथा में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने किया मंच साझा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पाल-खाप सामाजिक संगठन समाज को एकजुट रखने और न्यायिक व्यवस्था को बनाए...
पलवल के ललपुरा में आयोजित 52 पाल/खाप कथा में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व अन्य। -हप्र
Advertisement

ललपुरा की 52 पाल/खाप कथा में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने किया मंच साझा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पाल-खाप सामाजिक संगठन समाज को एकजुट रखने और न्यायिक व्यवस्था को बनाए रखने में हमेशा प्रभावी सिद्ध हुए हैं। वे बुधवार को गांव ललपुरा में आयोजित 52 पाल/खाप कथा एवं प्रसाद वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

उन्होंने पलवल और 52 पालों के भाईचारे की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सामाजिक समानता और भाईचारे का संदेश दिया। आयोजन समिति ने हुड्डा का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर पक्ष और विपक्ष के कई नेता एक मंच पर नजर आए।

Advertisement

इस दौरान तेवतिया ने कहा कि 52 पालों का इतिहास शक्ति, भाईचारे और सामाजिक प्रगति का प्रतीक है। पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और सहयोग की अनूठी मिसाल पेश करते हैं। कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने कहा कि जब सभी वर्ग और समुदाय एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं तो यह सामाजिक समानता और आपसी सम्मान का प्रतीक बन जाता है।

पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज के समय में इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का संदेश लेकर आते हैं। रोहित नागर ने भी समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments