पाक जासूसी कांड : वकील रिजवान और अजय अरोड़ा का रिमांड खत्म, आज नूंह कोर्ट में पेशी
एसआईटी को और मजबूत किया गया, दो और डीएसपी शामिल
मेवात के तावडू इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी और हवाला से विदेशी फंडिंग मामले में गिरफ्तार वकील रिजवान (खरखड़ी, तावडू) और उसके साथी अजय अरोड़ा (जालंधर, पंजाब) का 8 दिन का पुलिस रिमांड बुधवार को पूरी हो गया। दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को नूंह अदालत में पेश किया जाएगा।
इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच को तेज करने के लिए एसआईटी में पानीपत एसटीएफ के डीएसपी अमन और अंबाला एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के डीएसपी अजीत को शामिल किया गया हैं। पहले से तावडू के डीएसपी अभिमन्यू लोहान, तावडू सीआईए प्रभारी और सदर थाना प्रभारी एसआईटी में सक्रिय हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में हवाला लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। मुख्य आरोपी रिजवान की भूमिका सबसे अहम बताई जा रही है। वह कई बार पंजाब गया और विदेश से अपने खातों में आए लाखों रुपये देश-विरोधी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराए। आरोपियों के बैंक खातों की गहन जांच जारी है। मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहले ही जब्त किए जा चुके हैं।
केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी की टीम भी पूरी तरह सक्रिय है। मंगलवार देर रात आईबी के दो दर्जन से अधिक अधिकारी तावडू थाने पहुंचे और रात भर पूछताछ की। पुलिस की एक टीम बुधवार को पंजाब के अमृतसर रवाना हुई। 26 नवंबर को गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनकी रिमांड 8 दिसंबर को खत्म होगी। रिमांड पूरी होने और कोर्ट पेशी के बाद एसआईटी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। यह मामला हरियाणा से पंजाब तक चर्चा में बना हुआ है।
