मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाई ने जीती भौड़ी बणी मेले की महिला कबड्डी प्रतियोगिता

जाहर वीर गोगा जी का मेला भौड़ी की बणी में आयोजित हुआ। इसमें अनेक खेलकूद प्रतियोगिताएं व बाबा का भंडारा लगाया गया। मेले में समाजसेवी अजीत सिंह, मेला कमेटी, सरपंच प्रदीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। महिला कबड्डी...
मंडी अटेली में जाहर वीर गोगा जी का मेला भौड़ी की बणी में विजेता टीमों को पुरस्कृत करते आयोजक। -निस
Advertisement
जाहर वीर गोगा जी का मेला भौड़ी की बणी में आयोजित हुआ। इसमें अनेक खेलकूद प्रतियोगिताएं व बाबा का भंडारा लगाया गया। मेले में समाजसेवी अजीत सिंह, मेला कमेटी, सरपंच प्रदीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। महिला कबड्डी में पाई (कैथल) प्रथम तथा साई गांधी नगर (गुजरात) द्वितीय रही। महिला बेस्ट रेडर राजरानी आरपीएफ रही जिसे अलग से पुरस्कृत किया। प्रथम आने पर पाई को 31 हजार रुपए व द्वितीय साई को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।

मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेलों से धार्मिक भावना के साथ खेलों से भाईचारे के अलावा मुनष्य तंदुरुस्त के साथ उत्तम स्वास्थ्य होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रह कर खेलों की तरफ रुझान पैदा करने का आह्वान किया।

Advertisement

मेला कमेटी सदस्य रोशनलाल ने बताया कि मेले में 100 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की कुश्तियां हुई। 25 हजार रुपए की कुश्ती टिंकू मेहराणा ने रोहित लाड़पुर को हराकर जीती। वही 11 हजार रुपए की कुश्ती में रेश्म बाघौत ने अमित बामला का हराया। मेले में 7100 रुपए की दो तथा 3100 रुपए की चार कुश्तिया हुई। पुरुष कबड्डी वर्षा होने कारण 8 टीमों को 25-25 हजार पुरस्कार दिया गया।

मेले में हरसुख ढाणी निवासी अजीत सिंह पुत्र ताराचंद की ओर से कबड्डी में प्रथम टीम को 1 लाख 51 हजार, द्वितीय को 1 लाख 11 हजार रुपए दिया जाना था लेकिन लगतार बारिश के चलते क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों को 25-25 हजार का पुरस्कार दिया गया। कबड्डी में लड़कियों की कुल 22 तथा पुरुष वर्ग में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।

Advertisement
Show comments