मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना ओवरफ्लो सीवरेज

नारनौल, 28 जून (हप्र)स्थानीय महता चौक पर सीवरेज का गंदा पानी बाजार के दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते से सीवर का बदबूदार गंदा पानी सड़क पर जमा होते हुए दुकान के अंदर घुस...
Advertisement

नारनौल, 28 जून (हप्र)स्थानीय महता चौक पर सीवरेज का गंदा पानी बाजार के दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते से सीवर का बदबूदार गंदा पानी सड़क पर जमा होते हुए दुकान के अंदर घुस गया। इस संबंध में दुकानदार डॉक्टर महेंद्र सैनी, अमर सिंह सैनी, हजारी लाल सैनी, रोहतास सैनी, गिरिराज सैनी, मोहर सिंह, नरेश सैनी, रघुवीर सैनी, मिंटू सैनी, प्रवीण सैनी, बाबूलाल सैनी, कमलेश गोयल व विजय छिलरों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से बदबूदार पानी के कारण उनको दुकानदारी करना बड़ा मुश्किल हो रहा है। उनके द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापार भी ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह सीवर लाइन व रोड 30 जून सोमवार तक पानी से खाली नहीं हुई तो दुकानदार रोड जाम कर देंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments