Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हांसी में रिश्वत के आरोप में चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

आत्महत्या केस में फंसाने का डर दिखाकर 15 हजार मांगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार ने हांसी रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की 6 माह बाद ही रिटायरमेंट है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसका दोस्त संदीप निवासी मय्यड़ ने 13 जुलाई को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में 15 अगस्त को एसआई महेंद्र ने सोमबीर निवासी रामायण को फोन कर चौकी बुलाया। अगले दिन जब शिकायतकर्ता अपने दोस्त सोमबीर के साथ चौकी पहुंचा तो महेंद्र सिंह ने बाहर बुलाकर कहा कि यह बड़ा मामला है और इसमें 20–30 हजार रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता द्वारा रकम कम करने की बात कहने पर महेंद्र ने 21 अगस्त को दोबारा फोन किया और धमकी दी कि यदि आज 15 हजार रुपए नहीं दिए तो वह सोमबीर को आत्महत्या मामले में फंसा देगा। दो दिन पहले पीड़ित विजिलेंस एसपी हिसार के पास पहुंचे थे, जिन्होंने उन्हें ट्रैप डिवाइस दी। इसके जरिए बातचीत और सौदे की रिकॉर्डिंग की गई। तय रकम की पहली किस्त के रूप में 15 हजार रुपए लेते ही विजिलेंस टीम ने दबिश देकर महेंद्र को रंगे हाथ काबू कर लिया। ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
×