मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता के प्रति हमारी जवाबदेही, समस्याओं का स्वत: संज्ञान ले करें समाधान : सैनी

गुरुग्राम में सीएम ने की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता
गुरुग्राम में सनथ रोड का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। साथ में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व सर्वप्रिय त्यागी। -हप्र
Advertisement
विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम, 23 अप्रैल

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सबकी जनता के प्रति जवाबदेही है। जनमानस की समस्याओं पर स्वत: संज्ञान लिया जाए तो उनका समाधान भी शीघ्रता से होगा। उन्होंने बुधवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

बैठक में 19 परिवाद रखे गए, जिनमें से 18 का निपटारा करते हुए सीएम एक मामले को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेटस रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक से पहले दो मिनट का मौन धारण कर जम्मू कश्मीर में एक दिन पहले हुई आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बैठक में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

शहर की विकास में नही रहनी चाहिए संसाधनों की कमी

मुख्यमंत्री ने बैठक में सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में सी एंड वेस्ट के उठान से संबंधित व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के संदर्भ में निगमायुक्त को एचकेआरएन से अतिरिक मैन पावर भर्ती करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुरुग्राम को एक सुंदर व स्वच्छ तथा व्यवस्थित शहर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में संसाधनों की कमी नहीं रहनी चाहिए।

गांव बेगमपुर खटोला से संबंधित सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर सीएम ने दोषी औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई ना करने पर निगम के कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण की अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को 3 सप्ताह में पूरा कर संबंधित क्षेत्र की अपडेटेड फ़ोटो उनके कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में जलभराव तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई ना होने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई बरसात से पहले करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सेक्टर 4 से संबंधित विकास कार्यो को लेकर अगली बैठक तक की समय सीमा निर्धारित की।

गांव मुबारकपुर के सरपंच की शिकायत-जलघर को एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा की यह कायराना हरकत है, जिसने निर्दोष लोगों की जान ली। नागरिकों का बलिदान सदैव स्मरण रहेगा और हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिजनों से भी बात की।

‘कम्पलीट स्ट्रीट्स’ देश के लिए बनेगा उदाहरण

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के उद्योग विहार सेक्टर-18 में हरियाणा की पहली ‘कम्पलीट स्ट्रीट्स’ का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ‘कम्पलीट स्ट्रीट्स’ राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ग, बच्चा, बुजुर्ग, महिला या दिव्यांग, को शहर में सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से चलने का अधिकार मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता केवल बुनियादी ढाँचे का निर्माण नहीं, बल्कि मानवीय विकास है। यह परियोजना दिखाती है कि जब सरकार, निजी क्षेत्र और सामाजिक संस्थाएं एक साथ आते हैं, तो हम कितने अद्भुत और स्थायी बदलाव ला सकते हैं। यह ‘कम्पलीट स्ट्रीट्स’ मॉडल केवल हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक उदाहरण बनेगा।

इस ‘कम्पलीट स्ट्रीट्स’ परियोजना की कुल लागत लगभग 23 करोड़ रुपये रही, जिसमें जीएमडीए, एमसीजी, डीएचबीवीएन और राहगीरी फाउंडेशन ने मिलकर योगदान दिया। इस परियोजना में राहगीरी फाउंडेशन के साथ-साथ नगरो, मारुति सुजुकी और सेफएक्सप्रेस जैसी कंपनियों ने भी भागीदारी की।

पैदल यात्रियों के लिए चौड़े और छायादार फुटपाथ, साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित ट्रैक, वर्षा जल संरक्षण के लिए बायोसवेल्स, और 700 पुराने पेड़ों का संरक्षण किया गया है। साथ ही 20,000 से अधिक फूलों के पौधे लगाए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चार प्रशिक्षित स्ट्रीट मार्शल भी 24 घंटे तैनात हैं।

जीएमडीए अब इसी मॉडल पर कर रहा काम

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हमें पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करना है, जब भी बाजार जाएं, अपना रीयूजेबल बैग साथ रखें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति द्वारा अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी विशेष दिन पर उपहारों की जगह एक पेड़ लगाना और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना एक अनोखी और प्रभावशाली पहल हो सकती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments