ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अपना ब्लड बैंक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

उपकार मंडल हसनपुर द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में 33वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रविवार को हवेलिया धर्मशाला होली चौक हसनपुर में आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन सोनू बैसला अध्यक्ष बिलोंचपुर द्वारा रिबन काटकर किया गया,...
हसनपुर में रविवार को रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते डॉ. प्रशान्त गुप्ता व अन्य। -निस
Advertisement

उपकार मंडल हसनपुर द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में 33वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रविवार को हवेलिया धर्मशाला होली चौक हसनपुर में आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन सोनू बैसला अध्यक्ष बिलोंचपुर द्वारा रिबन काटकर किया गया, जिसमें 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कैंप में अपना ब्लड बैंक पलवल की टीम द्वारा रक्त इकट्इा किया गया। कैंप का आयोजन स्वर्गीय राम अवतार गोयल हसनपुर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके पुत्र अमित गोयल, मनीष गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश गोयल, निशांत गोयल, प्रमोद गोयल, पृथ्वी सिंह यादव, संतराम अपना ब्लड बैंक टीम मौजूद थे।

Advertisement

इस अवसर पर विक्रम सिंह यात्री संस्थापक उपकार मंडल ने कहा कि उपकार मंडल हसनपुर द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत ही आज ब्लड बैंक शिविर का आज आयोजन किया गया है। अपना ब्लड बैंक संचालक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान व मरने करने के बाद नेत्रदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त एक ऐसी जरूरत है जो कि केवल मनुष्य के शरीर में ही बनती है।

Advertisement