मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वैश्य महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

वैश्य महाविद्यालय, भिवानी द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रविष्ट शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए विद्यार्थियों के लिए 'अपने कॉलेज को जानें' ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय के सभी संकायों के प्रभारियों सहित प्रथम वर्ष के सभी...
भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य डॉ. संजय गोयल। - हप्र
Advertisement
वैश्य महाविद्यालय, भिवानी द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रविष्ट शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए विद्यार्थियों के लिए 'अपने कॉलेज को जानें' ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय के सभी संकायों के प्रभारियों सहित प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्राध्यापक डॉ. हरिकेश पंघाल ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि आज के दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं को नए परिवेश से परिचित कराना है।

विद्यार्थी द्वारा महाविद्यालय में सीखा हुआ ज्ञान जीवन पर्यन्त साथ रहता है, इसके लिए विद्यार्थियों में परिपक्वता आवश्यक है इसके लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपनी गुणवत्ता का परिवर्धन करें। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र सिंह, स्वपोषित विभाग की निदेशक डॉ. प्रमिला सुहाग, कै. अनिल तंवर ने एनसीसी, डॉ. मोहनलाल ने एनएसएस, डॉ. हरिकेश पंघाल ने सांस्कृतिक, डॉ. सुरेंद्र दलाल, डॉ मंगतराम एवं महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज ने अपने विभागों के संबंध में जानकारियां विद्यार्थियों को दी।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments