ओमवती कॉलेज हसनपुर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डाॅ. जय भगवान गोयल, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एके सिंह, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. हेमन्त शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. जय भगवान गोयल ने छात्रों से कहा कि हमारा प्रयास है कि हम कम से कम फीस पर इस क्षेत्र के छात्रों को सुविधाएं प्रदान करें। हमने यूपीएससी लेवल की कोचिंग की व्यवस्था फ्री की है। डॉ. एके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति का निर्माण विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रख कर किया गया है। मौके पर डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव, शिवराज, डाॅ. रेखा शर्मा, डाॅ. नीलम चौहान, डाॅ. संगीता, डाॅ. हेमन्त शर्मा, डाॅ. सीमा खन्ना, डॉ. हरीश रावत, डॉ. आशा रानी, डॉ. सुरेश बैसला, सुभाष चन्द, देवेन्द्र कुमार व चन्द्र शेखर मौजूद रहे।