मां ओमवती एजुकेशन सिटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम
मां ओमवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड प्रथम वर्ष तथा बीपीएड प्रथम वर्ष कोर्स के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन जेबी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बीएड प्रिंसिपल डॉ. नीलम चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें तीन गुणों जिज्ञासा, आत्मविश्वास तथा साहस को अपने अंदर आत्मासात करने की प्रेरणा दी। बीपीएड प्रिंसिपल डॉ. संगीता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें महाविद्यालय में वर्तमान में विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजक तथा बीएड एचओडी डॉ. सीमा खन्ना ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एके सिंह ने भी छात्रों को नए शत्र के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में डॉ. रेखा शर्मा स्कूल प्रधानाचार्य, डॉ. हेमन्त शर्मा, डॉ. आशा रानी, सीमा देवी, राकेश, देवेन्द्र, सरजीत, विरपाल, गोपाल, नानक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।