शिक्षक दिवस पर प्रतिभा प्रोत्साहन व सम्मान समारोह का आयोजन
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत सीहा और युवा चेतना संगठन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरपंच सरिता यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने अध्यक्षता की। समग्र शिक्षा विभाग के जेई संदीप कुमार व लेखक यशपाल आर्य ने विशिष्ट अतिथि तथा वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र तथा साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया।
समारोह में चारों सदन के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में निबंध लेखन व ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। छात्र कल्पना व मीनाक्षी के कुशल संचालन में आयोजित इस समारोह से पूर्व दिन भर विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाकर विद्यालय का संचालन किया, जिसमें छात्रा प्रिया ने प्राचार्य, सुमित तथा जेसिका ने उपप्राचार्य तथा दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर लेखक यशपाल आर्य, शिक्षक शक्ति सिंह, प्रदीप चौहान, मंजू शर्मा तथा एसएमसी के पूर्व प्रधान नरेश यादव ने अपने विचार रखे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरबीर तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। स्टाफ सचिव दिनेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।