सोनीपत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नि:शुल्क शिविरों का आयोजन करना नेक कार्य है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क जांच शिविर लगाने से गरीब लोगों को बड़ा फायदा मिलता है और यह पुण्य का काम भी है।बड़ौली गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई इंडस्ट्री वेलफेयर द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क जांच शिविर लगाने के लिए सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक इकाइयों को आगे आना चाहिए। संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद करने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की आष्युमान और चिरायु जैसी स्वास्थ्य योजना का लाभ देश व प्रदेश में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीब लोग अब आसानी से अपना इलाज फ्री में करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने गरीब लोगों के लिए अनेक ऐसी योजनाएं चलाई हुई है जिससे हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का दिया मंत्र : मोहन लाल बड़ौली