धरने में सहयोग करने वाली संस्थाओं और समाजसेवियों को किया सम्मानित
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की ओर से 293 दिनों से चल रहे धरने में सहयोग देने वाली 240 संस्थाओं और 160 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान-पत्र फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने संयोजक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में प्रदान किए। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि धरने का उद्देश्य केवल फरीदाबाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सहयोग से प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किए जा रहे हैं, ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया के मार्गदर्शन में धरना शांतिपूर्ण ढंग से चला। धरने को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन सहयोगी टीम लगातार मजबूत रही। इसके परिणामस्वरूप कल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना धरनास्थल पर पहुंचे और सभी मांगों को मानने तथा उन्हें जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डीएसपी रेलवे राजेश चेची, सरदार उपकार सिंह, प्रीतपाल सिंह, प्रमोद भड़ाना सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।