ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लिव-इन रिलेशन में रह रहे मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड करने के आदेश

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महिलाओं से जुड़े 47 केस सुने
फरीदाबाद में बुधवार को महिलाओं से संबंधित केसों का निपटारा करतीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में फरीदाबाद, पलवल और नूंह से जुड़े महिलाओं के के मामलों की सुनवाई की। रेनू भाटिया ने बताया कि पुलिस विभाग में विचाराधीन महिलाओं के 47 केसों में जिसमें ज्यादातर को सुना और उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया। इसके अलावा 9 और मामले आए जिनमें कुछ मामलों को आगे विचार करने के लिए रखा गया। एक मामले की सुनवाई में महिला ने बताया कि उनकी चार बेटियां है और उनके पति ने दूसरी शादी कर ली। इस पर रेनू भाटिया ने निर्देश दिए कि बच्चियों के पिता से उनकी परवरिश का नियामनुसार मानदेय लिया जाये। एक और अन्य मामले में शादीशुदा होने के बाद भी लिव इन रिलेशन पार्टनर के साथ रहने वाले एक मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई करते हुए उसको सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि महिला मामलों में अगर किसी महिला के सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य कोई सरकारी डॉक्यूमेंट है तो उसकी सबसे पहले रिकवरी कराई जाए। रेनू भाटिया ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों के प्रति पूरी सजगता से कार्य कर रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर उनके पास महिला से सम्बंधित कोई कंप्लेंट आती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए और कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

गुरुग्राम अस्पताल मामले में दोषी को जल्द पकड़ेंगे

गुरुग्राम में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला के साथ यौन उत्पीड़न मामले पर राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि वह लगातार इस मामले पर अपडेट ले रही है और दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement