हिसार में शुक्रवार को बारिश के बाद शहर में कई जलभराव की समस्या का निरीक्षण करते मेयर प्रवीण पोपली। -हप्र
Advertisement
हिसार, 2 मई (हप्र)
बृहस्पतिवार की रात को हिसार में हुई 40.6 मिलीमीटर बारिश के बाद सातरोड गांव में अमृत योजना के तहत डाली जानी वाली पेयजल लाइन में लापरवाही सामने आई। मेयर प्रवीन पोपली ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए। मेयर प्रवीण पोपली ने शहर में वर्षा के कारण हुए जलभराव को लेकर नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मेयर प्रवीण पोपली विजय नगर पहुंचे, जहां पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। इसी जगह पर रात को हुई वर्षा के कारण जलभराव हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को इसके समाधान के निर्देश दिए। वहीं तुरंत प्रभाव से टैंकर से पानी की निकालने को कहा। इसके बाद मेयर प्रवीण पोपली कृष्णा नगर पहुंचे। कृष्णा नगर रेलवे लाइन के साथ-साथ जलभराव था।
Advertisement
Advertisement
×