अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई में पिक एंड चूज का विरोध
जींद, 18 अप्रैल (हप्र)
शहर में अवैध कॉलोनाइजेशन रोकने की खातिर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में पिक एंड चूज वाली नीति अपनाए जाने का जींद में विरोध शुरू हो गया है। रसूखदारों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने रोष जताया है।
जींद में कैथल रोड पर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई में भेदभाव के आरोप लगे हैं। यहां टेंपरेरी दुकान, ढाबा व गोशाला चलाने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें कार्रवाई से पहले न तो किसी तरह का नोटिस दिया गया और न ही समान रूप से कार्रवाई की गई। मेन रोड पर जो पक्की दुकानें बनी हैं, उनको छोड़ दिया गया और उनकी कच्ची दुकानें और खेती की जमीन के चारों तरफ सुरक्षा के लिए बनाई चारदीवारी तोड़ दी गई। लोगों ने कहा कि वे इस मामले में डीसी से मिलेंगे।
कैथल रोड निवासी सतीश ठेकेदार, कर्मबीर अहलावत, जयदीप, शीलू, तरुण कटारिया, पारस ने कहा कि कैथल रोड पर एग्रीकल्चर की जमीन है और यहां पर कुछ लोग खेती कर रहे हैं तो कुछ ने पंक्चर की दुकार, चाय की दुकान का खोखा रखा हुआ है। एकाध टेंपरेरी ढाबा बनाया गया है, तो गोशाला के लिए तूड़ी के स्टॉक की खातिर टीन से स्ट्रक्चर बनाए हुए हैं। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर चार जेसीबी मशीनों से उनके स्ट्रक्चर, चारदीवारी, खोखे तोड़ डाले। उन्हें सामान उठाने तक का मौका नहीं दिया गया। नोटिस भी नहीं दिया गया। गाय को खोल कर छोड़ दिया। पीड़ितों ने कहा कि अगर कॉलोनी अवैध है तो फिर सभी की दुकानों को क्यों नहीं तोड़ा गया।
चार एकड़ में दो कॉलोनी, 7 दुकानें तोड़ी
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कैथल रोड पर फ्लाईओवर से निकलने के बाद कंडेला की तरफ जाते समय हाईवे के दोनों तरफ अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ढहाया गया था। इसमें 4 एकड़ में विकसित की गई दो कॉलोनियों में करीब 7 दुकानों, तीन स्ट्रक्चर, चारदीवारी को तोड़ा गया था। 8 डीपीसी, 140 फीट के करीब चारदीवारी और 120 मीटर के करीब कच्चे रास्ते को तोड़ा गया। डीटीपी अंजू का कहना है कि कॉलोनी विकसित करने वालों को पहले नोटिस जारी किए गए थे।
विभाग को नहीं दिखती सफीदों रोड पर अवैध मार्केट
शहर के सफीदों रोड पर कई एकड़ जमीन पर अवैध मार्केट फ्लाईओवर से कुछ आगे सफीदों रोड पर धड़ल्ले से विकसित की जा रही है। दूसरी कई अवैध मार्केट में डीटीपी द्वारा दो बार तोड़फोड़ की जा चुकी है और कई मंजिल तक बनी दुकानों को गिराया जा चुका है, लेकिन सफीदों रोड पर इस अवैध मार्केट की तरफ विभाग ने अब तक मुंह नहीं किया है।