मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिओ फेंसिंग अटेंडेंस का विरोध तेज

नारनौल/हिसार, 16 जून (हप्र) स्वास्थ्य विभाग में जिओ फेंसिंग आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेशों के खिलाफ नारनौल और हिसार में कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध जताया। बहुउद्देश्यीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रधान सुमित्रा बाई ने नारनौल में सिविल सर्जन...
Advertisement

नारनौल/हिसार, 16 जून (हप्र)

स्वास्थ्य विभाग में जिओ फेंसिंग आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेशों के खिलाफ नारनौल और हिसार में कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध जताया। बहुउद्देश्यीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रधान सुमित्रा बाई ने नारनौल में सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा और इस प्रणाली को महिला कर्मचारियों की निजता पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह आदेश असुविधाजनक, अव्यावहारिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Advertisement

हिसार में स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी ने भी सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत को ज्ञापन सौंपा। कमेटी के संयोजक नूर मोहम्मद, डॉ. अनामिका बिश्नोई, डॉ. रवि चौहान, विकास संदलाना, आत्मा राम, विनोद दलाल समेत कई पदाधिकारियों ने कहा कि पहले से ही कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी दे रहे हैं, ऐसे में जिओ फेंसिंग प्रणाली गैरजरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फैसला वापस नहीं लिया तो प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन होगा।

Advertisement