Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिजिटल हाजिरी का विरोध : स्वास्थ्यकर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

प्रदेश सरकार की जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली के खिलाफ रविवार को भिवानी जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी तालमेल कमेटी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में जियो फेंसिंग उपस्थिति प्रणाली के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर रोष जताते स्वास्थ्यकर्मी। – हप्र
Advertisement
प्रदेश सरकार की जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली के खिलाफ रविवार को भिवानी जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी तालमेल कमेटी और इससे जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों सिविल मेडिकल सर्विसिज, नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, क्लेरिकल और स्टेनो एसोसिएशन ने इस तकनीकी निगरानी व्यवस्था को अव्यावहारिक और असंवैधानिक बताया। प्रदर्शन में डॉ. आशीष, डॉ. राकेश, शर्मिला देवी, सरला देवी, रविंद्र धोनी, जितेन्द्र सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए।

Advertisement

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 3 अगस्त तक यह आदेश रद्द नहीं हुआ तो 4 अगस्त को सभी संस्थानों में एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा और सिविल सर्जन कार्यालय पर गेट मीटिंग कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। आदेश वापसी न होने पर 10 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक कर अगली रणनीति घोषित की जाएगी।

Advertisement
×