विधानसभा में जनता की आवाज को मजबूत करेंगे विपक्ष के नेता हुड्डा : कटारिया
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दी बधाई, माला पहनाकर किया स्वागत
प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली स्थित भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर कटारिया ने कहा कि दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश में जनता की आवाज मजबूती से उठाई जाएगी और कांग्रेस संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, रोजगार सहित हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए और जनता के लिए कई योजनाएं लागू की गईं।
अब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में वे जनता की आवाज को मजबूती से उठाते हुए उनके हकों की रक्षा करेंगे। यूथ कांग्रेस नेताओं ने राव नरेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने को दक्षिण हरियाणा का विशेष सम्मान बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ. सुखबीर कटारिया, विधायक चंद्र प्रकाश, जयवीर वाल्मीकी, गजेंद्र चौहान, कर्नल जाग्रति भारद्वाज प्रदीप, विक्रम, प्रवीण, जयवीर, राजबीर, विनीत खर्ब, संदीप सूबेदार, कृष्ण कुमार, विकास हुड्डा, प्रधानभाल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।