ऑपरेशन सिंदूर : सेना ने अपने पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर किया ऊंचा : निखिल मदान
सोनीपत, 25 मई (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों के साथ किये जाने वाले संवाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उनके साथ सेक्टर 26-27 मैप्सको सिटी में कम्युनिटी सेंटर पर बूथ नंबर 223 के भाजपा कार्यकत्र्ता भी मौजूद रहे।
विधायक ने इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल के अंतर्गत आने वाले 223 बूथ नंबर के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने अपने पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ सुनकर हर देशवासी के मन में एक जज्बा पैदा होता है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान देशभर को जोडऩे वाले प्ररेक प्रसंग सुनकर हर आदमी उत्साह से भर जाता है।
निखिल मदान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हर वर्ग को कनेक्ट करने का प्रयास किया जाता है और उसमें सफल भी रहते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद से प्रभावित दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा विषम परिस्थितियों में दिए गए बेहतरीन नतीजों का उल्लेख कर देशभर के विद्यार्थियों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता है। बस शुरूआत भर की जरूरत है।
इस मौके पर निगम पार्षद मुनिराम, निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, मुकेश बत्रा, राजेंद्र गौतम, पवन तनेजा, भूपेंद्र गहलावत, सूरज जैन, राहुल खत्री कुलदीप वत्स व गौरव कौशिक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।