सेना के शौर्य का प्रतीक बना ऑपरेशन सिंदूर : घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 19 मई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी ने रामंगज महोल्ला स्थित जीण विद्या मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली। विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व, जीण विद्या मंदिर हाई स्कूल की प्राचार्या उमा धूपड़ व अमित धूपड़ की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा दादरी गेट, हनुमान गेट, रामगंज महोल्ला होती हुई स्कूल में ही संपन्न हुई। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंजता रहा। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने साहसिक निर्णय लिया और भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, उस स्थिति में हम सभी जिलावासी भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक बना तथा भारत की ताकत की झलक पूरी दुनिया ने देखी। इस मौके पर विशेष तौर पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज ढ़ाणा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जिंदल, जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी, माधव मंडल अध्यक्ष शिवराज बागड़ी भी मौजूद रहे।