ऑपरेशन हॉटस्पॉट : 24 लाख की एटीएम चोरी का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि 11 जून को एटीएम में 32 लाख और 13 जून को 38 लाख रुपये भरे गए थे। वारदात के बाद कंपनी के सुपरवाइजर इदू सिद्दकी की शिकायत पर मामला थाना शहर फिरोजपुर झिरका में दर्ज किया गया था। सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ठिकाने पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इनमें अरशद उर्फ कंजा निवासी शिकारपुर, धर्मेंद्र कुमार निवासी प्रतापगढ़ (यूपी) और अरशद उर्फ मुल्ला निवासी उदाका (राजस्थान) शामिल हैं। इन आरोपियों में से एक वारदात में इस्तेमाल डिजायर कार का ड्राइवर भी है। इस गिरोह में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से तीन का नाम अरशद था।
पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्य शाकिर निवासी शिकारपुर, शाहिद निवासी पिनंगवां फरार हैं। शाहिद इस गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों ने राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई एटीएम कटिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
