Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन हॉटस्पॉट : 24 लाख की एटीएम चोरी का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जिले की सीआईए टीम ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट और नाइट डोमिनेशन के तहत फिरोजपुर झिरका में जून में हुई 24.29 लाख रुपये की एटीएम चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के तीन सदस्यों को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जिले की सीआईए टीम ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट और नाइट डोमिनेशन के तहत फिरोजपुर झिरका में जून में हुई 24.29 लाख रुपये की एटीएम चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के सरगना सहित कई आरोपी फरार हैं।सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि 13 जून की रात फिरोजपुर झिरका के बस स्टैंड बींवा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर घुसपैठ की। आरोपियों ने कैमरे तोड़ दिए और गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर उसमें रखी 24,29,200 रुपये की नकदी निकाल ली।

उन्होंने बताया कि 11 जून को एटीएम में 32 लाख और 13 जून को 38 लाख रुपये भरे गए थे। वारदात के बाद कंपनी के सुपरवाइजर इदू सिद्दकी की शिकायत पर मामला थाना शहर फिरोजपुर झिरका में दर्ज किया गया था। सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ठिकाने पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Advertisement

इनमें अरशद उर्फ कंजा निवासी शिकारपुर, धर्मेंद्र कुमार निवासी प्रतापगढ़ (यूपी) और अरशद उर्फ मुल्ला निवासी उदाका (राजस्थान) शामिल हैं। इन आरोपियों में से एक वारदात में इस्तेमाल डिजायर कार का ड्राइवर भी है। इस गिरोह में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से तीन का नाम अरशद था।

Advertisement

पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्य शाकिर निवासी शिकारपुर, शाहिद निवासी पिनंगवां फरार हैं। शाहिद इस गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों ने राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई एटीएम कटिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Advertisement
×