ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकेंवि में प्रवेश के लिए ओपन काउंसलिंग 31 को

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन 31 जुलाई को किया जा रहा है। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस काउंसलिंग...
Advertisement

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन 31 जुलाई को किया जा रहा है। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस काउंसलिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को एक अवसर ओर उपलब्ध करवाया जा रहा हैै।

कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग 31 जुलाई, को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को नए सिरे से पंजीकरण करवाना होगा। अभ्यर्थी 25 से 29 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कुलसचिव ने बताया कि अभ्यर्थी को शेडयूल के अनुसार 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विवि में दाखिले के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement