कोरियावास स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ओपीडी सेवाएं शुरू
नारनौल, 1 मई (हप्र)
महेंद्रगढ़ के कोरियावास स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिसिन, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स एवं मनोरोग से संबंधित ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। नयी ओपीडी सेवाओं में मेडिसिन, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया जाएगा, जो समुदाय के समग्र कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं। ओपीडी सेवाएं शुरू होने से दक्षिणी हरियाणा के साथ साथ राजस्थान के लोगो को भी कोरियावास मेडिकल कॉलेज से काफी फायदा होगा। स्थानीय निवासियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भी स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की, नई सेवाओं को क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण
कदम बताया।