ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ पेड़-पौधे ही बनेंगे मजबूत ढाल : त्रिवेणी बाबा

कहा- पौधरोपण जैसे सराहनीय अभियान में प्रत्येक जन को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए
भिवानी में शुक्रवार को त्रिवेणी का रोपण करते त्रिवेणी बाबा व अन्य नागरिक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)

छोटी काशी भिवानी के लोगों को पौधरोपण अभियान से भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य एवं पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में भिवानी निवासी रवि रोहिल्ला एवं उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में त्रिवेणी का रोपण किया।

Advertisement

इस मौके पर रोपित की गई त्रिवेणी के संरक्षण एवं देखभाल की जिम्मेदारी रवि रोहिल्ला व मुन्नी देवी ने ली। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवन प्रदाता हैं। ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पेड़-पौधे ही सबसे मजबूत ढाल हैं। ऐसे में पौधरोपण जैसे सराहनीय अभियान में प्रत्येक जन को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि जन्मदिन, सालगिरह, किसी खुशी के मौके या अन्य अवसरों पर फिजूलखर्ची करने की बजाय पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

इस मौके पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए हमें प्रत्येक जन को विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एसडीओ विकास श्योराण, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, लक्ष्य रोहिल्ला सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे।

Advertisement