बड़े भाग्य वाले को मिलती है गौ सेवा : ओमप्रकाश यादव
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जनपद के गांव मूसनोता स्थित श्री देवनारायण गौशाला पहुंचकर, हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा जारी 6,55,200 रुपए का चेक प्रदान किया। विधायक ओमप्रकाश यादव गौशाला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि कलयुग में गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है जो बड़े भाग्य वाले व्यक्ति को मिलती है, मूसनोता गांव बड़भागी जिससे गोधाम ही बन हुआ है। जहां जाकर ग्रामवासी गो सेवा करके पुण्य के भागी बनते हैं। हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए उठाया गया यह कदम क्षेत्र में को गो पशुपालकों और श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में गौ सेवक ग्रामवासी का बड़ी संख्या आसपास के गांव से आये गण मान्य लोगों उपस्थित थे।