मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेलों से ही बनेगा स्वस्थ और अनुशासित भारत : कृष्ण पाल गुर्जर

साइक्लोथॉन : युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशा मुक्त समाज का दिया संदेश
फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सोमवार को साइक्लोथॉन का शुभारंभ करते केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

हॉकी के जादूगर और भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से एक भव्य साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रात: 10 बजे आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, फिटनेस की महत्ता को रेखांकित करना और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश देना रहा।

इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल कार्यक्रम में शिरकत की, बल्कि स्वयं भी साइक्लोथॉन यात्रा में भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया। उनके साथ बड़खल के विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश कुमार फागना भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं। यदि युवा खेलों से जुड़ेंगे तो उनका जीवन अनुशासित बनेगा और वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती और सकारात्मक सोच भी प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संकल्प है कि देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाना हैए और इस दिशा में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में महात्मा गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण का आह्वान किया था। उन्होंने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर समाज में जागरूकता फैलाई और यह संदेश दिया कि गांधीजी का सपना बिना जनभागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। इसी तरह नशा मुक्त भारत का सपना भी तभी साकार होगा जब सभी वर्ग मिलकर आगे आएं।

उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने का संदेश दिया और कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान शुरू किया गया है और यह अभियान 11 सप्ताह तक चलेगा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल तथा बल्लभगढ़ से सोहनपाल छोकर, प्रधान जिला परिषद विजय, मारवाड़ी युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष विमल खंडेलवाल, जय सेवा फाउंडेशन से शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य कई व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments