Gurugram,01:38 AM Nov 10, 2025 IST Updated At : 06:47 PM Nov 09, 2025 IST
बिहार में बड़े बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार बिहार में चुनाव प्रचार से लौटे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का दावा- देशपाल सौरोत/हप्र पलवल,9 नवंबर। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया है कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बिहार की धरती पर पिछले 3 सप्ताह से प्रचार और प्रसार में थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और वहां चहुंओर मोदी का जलवा सर चढक़र बोल रहा है, वहीं केन्द्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह की चुनावी रणनीति से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को बडा बल मिलता दिखा है। जिसके चलते बिहार में बडे बहुमत के साथ एनडीए जीत का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एक ओर भय और भ्रष्टाचार जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व, जिसके चलते लोगों का झुकाव एनडीए के प्रति बढा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को सर्वोपरि रखा है। जबकि परिवारवाद की पार्टियां पुत्रमोह से नहीं निकल पा रही हैं। इसी का परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री मोदी का डंका विदेशों में भी खूब बज रहा है। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर लगातर तीन सप्ताह तक बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार करने के उपरांत वापिस लौटकर रविवार को जिला पलवल के गांव बमारियाका व रायदासका गांवों में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव दीपक मंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे। समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणोंद्वारा उनका जहां पगडी बांधकर एवं फूलमालाएं पहनाकर परंपरागत तरीके से स्वागत-अभिवादन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास के लिए 20 लाख रुपए सांसद निधि कोष से देने की घोषणा की। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करवाना ही सरकार की प्राथमिकता रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में जो अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है वे अपने आप में एक मिसाल हैं। उन्होंने पलवल का जिक्र करते हुए दावा किया कि विकास की दृष्टिï से जिला पलवल अछूता नहीं है। यहां एक्सप्रेस-वे, राष्टï्रीय राजमार्ग, जेवर ऐयरपोर्ट, रेलवे की बेहतर कनैक्टिीवीटी से लोगों का आवागमन सुगम हुआ है। दिल्ली-आगरा राष्टï्रीय राजमार्ग पर फ्लाईऑवर बनाने से और रेलवे फाटक के स्थान पर रेलवे ऑवरब्रिज बनाकर जाम से मुक्ति मिली है। हरेक विधानसभा क्षेत्रों में एक महिला महाविद्यालय दिया गया है। इसके साथ-साथ बिजली, पानी, ग्रामीण क्षेत्र के सडक़ मार्ग, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार लगातार विकास कर रही है। इसलिए देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। असल विकास पुरूष बनकर उभरे हैं कृष्णपाल गुर्जर: दीपक मंगला इस मौके पर पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मंगला ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक विकास कार्यों करवाने में धन की कोई कमी आडे नहीं आने दी जा रही है। सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पलवल ने विकास और कनेक्टिविटी के मामले में देश में अपना अलग स्थान बनाया है। उन्होंने पलवल के विकास के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता वीरेंद्र शर्मा, ब्लॉक समिति पलवल की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, संजय गुर्जर, यशपाल सरपंच, ऋषिराज सरपंच, दीपक पोशवाल भी मुख्यरूप से मौजूद थे। फोटो 9 पलवल-1 में है। रविवार को पलवल के गांव बमारियाका में आयोजित समारोह में मंचासीन केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला।-हप्र
Advertisement
गुरुग्राम में फिल्म अभिनेत्री एवं कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला ने कहा कि कैंसर मरीजों के लिए विशेषज्ञ उपचार के साथ मानवीय संवेदना और सुलभता बेहद जरूरी है। रविवार को उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-29 में नेबरहुड कैंसर सेंटर्स के पहले एम.ओ.सी. कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि एक सर्वाइवर के रूप में मैं जानती हूं कि समय पर उपचार और संवेदनशील देखभाल तक पहुंच कितनी आवश्यक है। ऐसे केंद्र मरीजों और उनके परिवारों के लिए आशा की नई किरण हैं।
हज़ारों लोगों को मिलेगी राहत : मनीषा कोइराला
मनीषा ने कहा कि इस पहल से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। यह न केवल उत्तर भारत में एम.ओ.सी. के विस्तार की शुरुआत है, बल्कि उस समय एक अहम कदम भी है जब देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक संगठन पश्चिम भारत में 24 कैंसर उपचार केंद्र स्थापित कर चुका है और आने वाले वर्षों में उत्तर भारत में कई नए केंद्र शुरू करने की योजना है।
Advertisement
एमओसी के मुख्य परिचालन अधिकारी आदित्य बहादुर ने बताया कि उनका लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल को मरीजों के नजदीक लाना है। छोटे, तकनीक-सक्षम डे-केयर सेंटर्स के जरिये उपचार शुरू करने में लगने वाला समय कम किया जा रहा है। वहीं मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि समर्पित ऑन्कोलॉजी सेंटर में डॉक्टर, नर्सिंग और सपोर्ट स्टाफ मरीजों की विशिष्ट जरूरतों के अनुसार काम करते हैं। कई उपचार जैसे कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी बिना अस्पताल में भर्ती हुए भी सुरक्षित रूप से दिए जा सकते हैं।
Advertisement
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 2022 में भारत में 14.6 लाख नए कैंसर मामले दर्ज हुए थे, जो 2025 तक लगभग 30 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। हरियाणा राज्य कैंसर रजिस्ट्री 2024 के मुताबिक राज्य में 30,475 कैंसर मामलों और 16,997 मौतों की रिपोर्ट दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरी क्षेत्रों में बढ़ते गैर-संक्रामक रोगों के बीच सुलभ और गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार केंद्रों की जरूरत अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।