सैलजा ही कांग्रेस को एकजुट कर सकती हैं : राकेश तंवर
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य और असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने कहा कि प्रदेश में ‘मैं और मेरा’ की राजनीति समाप्त कर कांग्रेस को सत्ता में वापसी दिलाने का काम केवल कुमारी सैलजा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सैलजा ने अपने कार्यकाल में गुटबाजी खत्म कर संगठन को मजबूत किया और हमेशा पार्टी को प्राथमिकता दी, जबकि कुछ नेता व्यक्तिगत प्रचार को प्राथमिकता देते रहे, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ।
तंवर ने कहा कि सैलजा जब प्रदेश अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूती दी। आज आमजन, किसान, मजदूर, दलित, महिला और युवा उनके नेतृत्व को सच्चा हितैषी मानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सैलजा को प्रदेश की कमान सौंपती है, तो वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा को पहली महिला मुख्यमंत्री मिलेगी और हर वर्ग का समुचित कल्याण होगा।
उन्होंने भाजपा शासनकाल को विफल करार दिया और कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी ने जनता को त्रस्त कर रखा है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है और कर्मचारी वर्ग भी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। ऐसे माहौल में केवल कांग्रेस ही विकल्प है और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा व जनता में भरोसा केवल सैलजा के नेतृत्व से आ सकता है। तंवर ने कहा कि लोकतंत्र पर दबाव और उत्पीड़न की राजनीति से निजात पाने के लिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा और सैलजा के नेतृत्व में ही हरियाणा में नया राजनीतिक परिवर्तन संभव है।