मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में केवल झूठ और दिखावा : सैलजा
चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल झूठ, दिखावे और विफलता से भरा रहा है। भाजपा सरकार ने 26 मई, 2014 को ‘अच्छे दिन’...
Advertisement
चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल झूठ, दिखावे और विफलता से भरा रहा है। भाजपा सरकार ने 26 मई, 2014 को ‘अच्छे दिन’ का सपना दिखाया था, लेकिन 11 वर्षों में यह सपना एक दु:स्वप्न में बदल चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार न तो वादे के अनुसार युवाओं को रोजगार दे पाई है, न ही किसानों की आय दुगनी कर पाई है। इस 11 सालों की सरकार में केवल झूठ, दिखावा और विफलता ही दिखाई देती है।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल में देश के हर वर्ग युवाओं, किसानों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग को सिर्फ छलावा मिला है। सरकार ने झूठी घोषणाओं के सहारे लोगों को सब्जबाग दिखाए। ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो सरकार से खुश हो। जब भी सरकार से कोई सवाल करता है, उसकी आवाज को दबाया जाता है।
Advertisement
सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया। हकीकत में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लेकिन मिला सिर्फ झूठा भरोसा और एमएसपी के नाम पर लोगों के साथ विश्वासघात। किसानों ने जब भी एमएसपी को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें लाठी-डंडों और गोलियों से दबाया गया। सैकड़ों किसान शहीद हो गए पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
Advertisement