मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनलाइन फ्रेंडशिप, कैब में निजी जानकारी सांझा करना खतरनाक : रेणु भाटिया

महिला आयोग की जन सुनवाई में 38 मामलों पर चर्चा
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को सेक्टर-12 में लघु सचिवालय में जन सुनवाई करतीं महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया। -हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई आयोजित की। जन सुनवाई में फरीदाबाद जिलों से कुुल 38 मामले प्रस्तुत हुए। जिनमें से 3 नए मामले प्राप्त हुए। अब तक 25 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई, जबकि कुछ मामले लंबित हैं। 4-5 मामले आपसी सहमति के आधार पर समाप्त हो चुके हैं, जिनमें पारिवारिक समझौतेए आपसी तलाक तथा राजीनामा शामिल हैं।

जन सुनवाई के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आपसी विवाद, पारिवारिक कलह जैसे विभिन्न मामलों को आयोग के समक्ष रखा। अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बताया कि सोशल मीडिया विशेषकर इंस्टाग्राम पर की गई ऑनलाइन मित्रता से जुड़े मामलों में यह पाया गया है कि कई बार व्यक्ति अपनी वास्तविक उम्र, पहचान और निजी विवरण छिपाकर संबंध स्थापित करते हैं, जिसके बाद ड्रिंक-पेय पदार्थ में कुछ मिलाने, जबरन संबंध बनाने या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसी गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। यह बढ़ता हुआ पैटर्न अत्यंत चिंताजनक है। महिलाओं और युवतियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी नए संपर्क को लेकर सावधानी बरतेंए अजनबियों पर बिना पूर्ण जानकारी के भरोसा न करें तथा लिव-इन-या किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत संबंध में जाने से पहले आवश्यक सतर्कता अवश्य रखें। एक मामले की सुनवाई में यह सामने आया कि एक कैब ड्राइवर-ट्रैवल एजेंट ने परिचय बढ़ाकर विश्वास का दुरुपयोग किया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जिले की सभी बेटियों और महिलाओं से अपील की है कि कैब में यात्रा करते समय अपनी निजी जानकारी जैसे पारिवारिक स्थिति, वेतन या व्यक्तिगत समस्याएं, साझा न करें, क्योंकि इसी से कई बार गलतफहमियां और अनचाहे हालात उत्पन्न होते हैं। इस प्रकरण में मित्रता के नाम पर संबंध बनाए गए और बाद में मामले को फिजिकल असॉल्ट एवं हनी ट्रैपिंग का रूप देने का प्रयास किया गया। विभाग तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहा है। रेणु भाटिया ने जानकारी दी कि गुरुग्राम में ट्रैफिक सिग्नल पर गुब्बारे बेचने वाली एक युवती द्वारा गाड़ी चालकों को अपना फोन नंबर देकर बाद में ब्लैकमेल करने की घटनाएं सामने आई हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments