मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब के ठेकों की ऑनलाइन नीलामी

कुल 42 जोन की नीलामी से सरकार को मिले 322 करोड़
Advertisement

जींद (जुलाना), 5 जून (हप्र)

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पुनीत शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025-27 की 2 वर्षीय आबकारी नीति के तहत जिले के शराब के खुदरा ठेकों की ई-नीलामी करवाई गई। नीलामी में शेष रह गए 16 जोन में से 8 जोन के शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा किया गया। 31 मई को जिले के 50 जोन के ठेकों की नीलामी में से 34 जोन की नीलामी की गई थी, जिससे सरकार को 261 करोड़ 34 लाख राजस्व प्राप्त हुआ था। डीईटीसी आबकारी पुनीत शर्मा ने कहा कि शेष बचे 16 जोन के ठेकों की नीलामी के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए गए थे। इन टेंडरों को 5 जून को गठित समिति की उपस्थिति में खोला गया और इनमें से 8 जोन के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया गया है। अब तक 42 जोन सफलतापूर्वक आवंटित किये गए है। इन 8 जोन के ठेकों के लिए विभाग को 57 करोड़ 66 लाख 90 हजार 906 रुपए का रिजर्व मूल्य के विरुद्ध 61 करोड़ 37 लाख रुपए की लाइसेंस फीस प्राप्त हुई है। इस प्रकार 42 जोन के ठेकों के लिए विभाग को 322 करोड़ का राजस्व मिला है।

Advertisement

Advertisement
Show comments