सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल विश्वास का रहा : घनश्याम सर्राफ
विधायक ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्रों को दिये अलॉटमेंट पत्र
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष में सेवा, सुशासन और विकास का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसे देशभर में सराहा जा रहा है। यह वर्ष केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि विश्वास का रहा है। यह जनता के विश्वास का, पार्टी के सिद्धांतों का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना का रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक नई सोच, नई ऊर्जा और नई पहचान दी है। विधायक सर्राफ प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक, डीसी साहिल गुप्ता व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चौपड़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 30 लाभार्थियों को प्लाॅटों के अलॉटमेंट पत्र भी प्रदान किए गए, जिसमें गांव बैराण के 11, मंढाणा व लेघां हेतवान के 14-14 लाभार्थी शामिल रहे। इस दौरान पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सैनी ने अपना संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विचोमन किया गया। बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना खर्ची-बिना पर्ची योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान कर रही है। सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, जिला परिषद वाइस चेयरमैन सुनीता जांगड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं पार्षद भवानी प्रताप सिंह, डीआईओ अमित लांबा व मास्टर राजेश वाल्मीकि मौजूद रहे।