ट्रिपल इंजन सरकार का एक साल, हालात बदतर: पंकज डावर
हरियाणा में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार को एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने सरकार की कार्यशैली और विकास के दावों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरुग्राम की कायापलट के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन शहर की हालत पहले से भी बदतर हो चुकी है। ना गड्ढे भरे गए, ना गंदगी हटी और ना ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मिलीं।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान गुरुग्राम को 100 दिन में गंदगी मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन अब एक साल गुजर चुका है और शहर पहले से अधिक गंदगी से जूझ रहा है। सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, गलियों, मंदिरों, गुरुद्वारों के आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। न तो सरकार को इसकी चिंता है और न ही जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों को।
उन्होंने आरोप लगाया कि शहर की टूटी-फूटी सड़कों और चल रहे पैचवर्क ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। गुरुग्राम में तीन स्तर का प्रशासन – जिला प्रशासन, नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण काम कर रहे हैं, लेकिन इनमें आपसी तालमेल की भारी कमी है। काम करने की इच्छाशक्ति का अभाव स्पष्ट रूप से नजर आता है।
ट्रिपल इंजन सरकार में नहीं हो रहे काम : डावर
पंकज डावर ने नगर निगम द्वारा संचालित शौचालयों की बदहाली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कमला नेहरू पार्क, नया रेलवे रोड, भीम नगर, शिवाजी नगर और नेहरू स्टेडियम मार्केट के पास बने शौचालयों की हालत बेहद खराब है। कहीं दरवाजे टूटे हैं तो कहीं साफ-सफाई का नामोनिशान नहीं है। नगर निगम केवल कागजों में सफाई दिखाता है।
कांग्रेस नेता ने गुरुग्राम में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी योजना को भी कोरी कल्पना करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की बातें कर रही है, लेकिन शहर के पुराने इलाकों की अनदेखी की जा रही है। बिजली, पानी और सीवरेज की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार का ध्यान प्रचार पर ज्यादा और जमीनी काम पर कम है।
पंकज डावर ने जिला नागरिक अस्पताल की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले अस्पताल को गिरा दिया गया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। हर बार नेताओं द्वारा 400, 500 या 700 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की जाती है, लेकिन हकीकत में एक ईंट तक नहीं रखी गई। गरीब जनता को इलाज के लिए सेक्टर-10 के सीमित संसाधनों वाले अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है।
डावर ने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं, केवल अपने स्वार्थ और राजनीति की सेवा में लगी है। भाजपा ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है और अब जनता इसका हिसाब जरूर मांगेगी।