जलवा पूजन समारोह में मारपीट में एक और काबू
जलवा पूजन समारोह के दौरान मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान तेजपाल उर्फ योगेश वासी तातीजा, जिला झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन...
Advertisement
जलवा पूजन समारोह के दौरान मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान तेजपाल उर्फ योगेश वासी तातीजा, जिला झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे चाकू बरामद किया गया था। बागोत निवासी सुनील ने कहा कि उसके घर पर जलवा पूजन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें उसकी मौसी के लड़के पवन व मंजीत भी आए हुए थे। वे खाना खाने के लिए आगे बढने लगे तो रास्ते में मंजीत, शिवम, चंकित वासीयान बाघोत व योगेश वासी तातीजा धर्मशाला के मोड पर खड़े थे। उन्होंने पवन व मंजीत को रास्ते में रोककर उनसे मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement