छात्र हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 30 मई (निस) अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। बीते 27 मार्च को अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश...
Advertisement
बल्लभगढ़, 30 मई (निस)
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। बीते 27 मार्च को अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश कुमार की चाकू मारकर हत्या करने पर मृतक के पिता संतोष कुमार निवासी गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 बल्लभगढ़ ने थाना शहर में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका लड़का अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में पढ़ता था। 27 मार्च को हिमांशु और उसके साथ 10-12 लड़कों ने उसके बेटे रितेश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसके बेटे की मौत हो गई थी। शिकायत पर थाना शहर में हत्या के धारा में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने प्रिंस चौहान निवासी मलेरना रोड को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement
×